Thug News: सराकारों को चूना लगाने में माहिर बहरुपिये किरण पटेल का एक और नया कारनामा आया सामने, गुजरात में कर चुका है G20 कार्यक्रम,

New Natwarlal : गुजरात का बहरुपिया किरण पटेल इस वक्त खबरों की सुर्खियों में है। जम्मू कश्मीर में खुद को पीएमओ का अफसर बताकर मजे लूटने वाले इस नटवरलाल का एक और नया कारनामा सामने आया है जो उसने गुजरात में किया था और वो भी सरकारी तौर पर।

नटवरलाल किरण पटेल का नया कारनामा सामने आया, किरण पटेल ने गुजरात में किया था G20 सम्मेलन

नटवरलाल किरण पटेल का नया कारनामा सामने आया, किरण पटेल ने गुजरात में किया था G20 सम्मेलन

21 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 21 2023 10:28 AM)

follow google news

Gujrat Ka Natwarlal: पिछले कुछ अरसे से जिस एक तस्वीर ने पूरे हिन्दुस्तान और उसके सुरक्षा इंतजाम को सवालों के दायरे में ले जाकर खड़ा कर दिया वो तस्वीर है किरण भाई पटेल की। गुजरात का किरण भाई पटेल ने खुद को पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय का एक बड़ा स्ट्रेटिजिक ऑफिसर बताकर जिस तरह जम्मू कश्मीर में सारी सुरक्षा बंदोबस्त और तमाम प्रोटोकॉल को धता बताकर सैर सपाटा किया और पूरे प्रोटोकॉल का लुत्फ उठाकर मौज मस्ती की, उसकी चर्चा इस वक़्त हर कहीं हो रही है। 

ठग का तमगा हासिल कर चुका किरण भाई पटेल के कारनामों का कच्चा चिट्ठा उस वक़्त सामने आया जब उसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। बात वहां से खुली और फिर खुलती ही चली गई। हालांकि किरण भाई पटेल के कारनामों पर काफी दिनों तक पर्दा पड़ा ही रहा, लेकिन कोर्ट में पेशी के वक़्त ये राज फाश हो गया और किरण पटेल के कारनामों की एक लंबी फेहरिस्त अब जमाने के सामने उजागर हो चुकी है। 

जम्मू कश्मीर में किरण पटेल ने जो गुल खिलाए ...वो तो सामने हैं ही...अब तो एक एक करके प्याज की तरह उनके अतीत के कारनामों की तमाम किस्से एक एक करके उजागर होने शुरू हो गए हैं। 

सबसे ताजा खुलासा ये है कि यही किरण पटेल गुजरात में सरकार के बेहद करीब होने का दावा करते घूम रहे थे और उनके कारनामों में से एक का सच भी सामने आ गया है। असल में बताया जा रहा है कि किरण पटेल ने गुजरात में एक G20 कार्यक्रम का आयोजन किया था। 

बॉर्डर पर किरण पटेल की तस्वीर

ये कार्यक्रम इसी साल 23 जनवरी को आयोजित हुआ था जिसमें गुजरात सरकार में सबसे ताकतवर महिला आईएएस अधिकारी समेत कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। इस सच के सामने आने के बाद ये बात अब और भी ज़्यादा दिलचस्प हो गई है कि ये ठग असल में कितना शातिर है कि जिसके फैलाए जाल में काबिल से काबिल सरकारी अधिकारी भी आ जाते हैं। जिस G20 कार्यक्रम का खुलासा सामने आया है उसमें गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के अवंतिका सिंह के अलावा पूर्व आईएएस के नंदा भी शामिल हैं। 

सच कहा जाए तो ये किरण पटेल नए जमाने का एक दम नया नटवरलाल है जिसकी चाल और चालाकी को पकड़ना और पढ़ना दोनों ही सरकारी अधिकारियों के बस की नहीं है। तभी तो उसने प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम लेकर जिस तरह से प्रोटोकॉल के तहत Z+सिक्योरिटी हासिल की, उसने गृहमंत्रालय के अधिकारियों और खुफिया विभाग के अफसरों को सवालों के दायरे में ले जाकर खड़ा कर दिया है। 

जम्मू कश्मीर से सामने जो सच आया वो सबसे ज़्यादा खौफनाक है। क्योंकि इससे भारतीय सुरक्षा बंदोबस्त का तमाम कच्चा चिट्ठा और उसकी कमजोरियां उजागर हो जाती है। क्योंकि किरण पटेल ने जम्मू कश्मीर में अपने दौरे के दौरान अपना जो परिचय दिया वो बेहद संगीन और संजीदा है।

एक फरेबी ने जिस तरह प्रधानमंत्री कार्यालय के अफसर होने का लबादा ओढ़ा उसके बाद वो जो चाहता रहा जैसे चाहता रहा उसे हासिल होता रहा...यहां तक कि उसने जम्मू कश्मीर में कई खुफिया महकमें से जुड़े और बॉर्डर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ लंबी लंबी मीटिंग कर डाली और किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगी कि ये बहरुपिया है। 

किरण पटेल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा का भी दौरा करके सभी को चौंकाया

किरण पटेल के बारे में ये भी सामने आया कि वो जम्मू कश्मीर के उस हिस्से का भी दौरा करने गया जहां 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था और भारत की सुरक्षा बल के यानी CRPF के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। वहां जाकर उसने बाकायदा फोटो तक खिंचवाई। इसके अलावा उसने गुलमर्ग का दौरा किया और इतना ही नहीं वो जेड प्लस सिक्योरिटी और पूरे प्रोटोकॉल के साथ एलओसी तक चला गया था। मामला पीएमओ से जुड़ा हुआ था लिहाजा जम्मू कश्मीर प्रशासन के तमाम आला अफसर उसकी जी हुजूरी में लग गए ...और पूरे दस दिन तक उसकी आवभगत करते रहे…

रिपोर्टों के अनुसार ये जनाब होटल ललित के कमरा नंबर 1107 में रह रहे थे। 

उसने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित दूधपथरी समेत कश्मीर की कई इलाकों का दौरा किया...इस दौरान पटेल के साथ एसडीएम रैंक का एक अधिकारी भी था..जम्मू कश्मीर के तमाम आला अफसरों के साथ मीटिंग की...बॉर्डर के इलाके में विकास के कार्यक्रमों का जायजा लिया...पूरे प्रोटोकॉल के साथ राज्य के तमाम अफसरों से मुलाकात की...राज्य में केंद्र की तरफ से किए जा रहे कार्यक्रमों का जायजा लिया...पूरी Z प्लस सुरक्षा के साथ टूरिस्ट स्पॉट का दौरा भी किया।

किरण भाई पटेल पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी का सहारा लेकर लोगों को ठगा है...और उसके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है...और जांच जारी है…जम्मू कश्मीर में किरण पटेल ने जो गुल खिलाए उसकी जांच तो जारी है साथ ही अब सुरक्षा और पुलिस मिलकर इस किरण पटेल का अतीत और कुंडली खंगालने में लगी हैं जो खुद को बेहद पढ़ा लिखा और काबिल अफसर होने का दावा ठोंककर पूरी दुनिया में ठगी करता घूम रहा है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp