दिल्ली पुलिस ने 2013 में भी चेन्नई स्थित कैनरा बैंक को ठगने के आरोप में चंद्रशेखर और उसकी कथित गर्लफ्रेंड लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया था। दोनों की बाद में जमानत हो गई। मॉडल से फिल्म ऐक्ट्रेस बनीं लीना का सुकेश के साथ लंबा जुड़ाव रहा है।
दक्षिण की इस हीरोइन के पति पर लगा है 200 करोड़ की ठगी का इल्जाम!
Conman chandra shekhar wife and south indian actress arrested by delhi police
ADVERTISEMENT
05 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
2017 में वो रवि पुजारी गैंग के निशाने पर आईं जब उसके ब्यूटी पार्लर पर शूटआउट हुआ। प्रवर्तन निदेशालय भी लीना से लंबी पूछताछ कर चुका है।
ADVERTISEMENT
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश और लीना का एक लग्जरी बंगला सीज किया है। सी-फेंसिंग बंगले में एक से एक आधुनिक सुख-सुविधाएं और नौकर-चाकर मौजूद हैं।
इटैलियन मार्बल का फ्लोर है, महंगा फर्निचर, वर्साचे के रग्स... सब कुछ सीज कर दिया गया है। 16 हाई-एंड लग्जरी कारें जिनमें रॉल्स रायस गोस्ट, बेंटले बेंटाग्या, फरारी 458 इटालिया, लैंबॉर्गिनी उरुस, एस्कलेड, मर्सिडीज एएमजी 63 आदि शामिल हैं।
अक्सर विवादों में रहने वाला सुकेश चंद्रशेखर महाठग है उस पर जेल में रहकर 200 करोड़ की ठगी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा था। उसने देश की एक बड़ी दवा कंपनी के मालिकों की पत्नियों से उनके पति पर चल रहे केसों में राहत दिलाने के लिए 200 करोड़ रुपये वसूले थे। चंद्रशेखर ने तिहाड़ से फोन कर खुद को कानून मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताया था।
ADVERTISEMENT