RENUKA CHAUDHARY UPDATE : राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को लेकर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान एक अजीब सी स्थिति देखने को मिली। हैदराबाद में ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है।
हैदराबाद : क्यों पकड़ लिया कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर ?
HYDERABAD RENUKA CHAUDHARY UPDATE : हैदराबाद में ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है।
ADVERTISEMENT
16 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
ADVERTISEMENT
हैदराबाद : यहां कांग्रेस प्रदर्शन कर रही थी। तभी रेणुका चौधरी ने एक पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह कमेंट्स कर रहे है।
राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर देशभर में इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन हुए। बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। राज्यपाल भवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ पुलिस की जमकर झड़प हुई। उधर, कांग्रेसियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में कांग्रेस भवन से पैदल मार्च कर राजभवन का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन बीच रास्ते में ही चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
ADVERTISEMENT