Congress Leader Raja Pateriya : 'पीएम मोदी की हत्या' संबंधी बयान देने वाले कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

Congress Leader Raja Pateriya : कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने 'पीएम मोदी की हत्या' संबंधी बयान को लेकर आखिरकार पुलिस ने आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

CrimeTak

13 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Congress Leader Raja Pateriya : कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने 'पीएम मोदी की हत्या' संबंधी बयान को लेकर आखिरकार पुलिस ने आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले गृहमंत्री के आदेश पर इस संबंध में FIR दर्ज हुई थी। हालांकि बाद में पटेरिया अपने बयान से पलट गए थे। उन्होंने कहा कि उनका मतलब था कि अगले चुनाव में मोदी को हराओ। एमपी सरकार ने सीधे कहा था कि इस सिलसिले में केस दर्ज होगा।

क्या बोला था राजा पटेरिया ने ?

राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था। वह कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। वह कहते नजर आ रहे थे, 'मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो।'

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने इस संबंध में संबंधित एसपी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। इसको लेकर सियासत भी गर्मा गई थी।

'पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो'

    follow google newsfollow whatsapp