Chhattisgarh Accident: कांकेर में ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर, 7 बच्चों की मौत, तीन घायल

Kanker News: स्कूल छूटने के बाद ऑटो वाला अपने ऑटो में बच्चों को बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ऑटो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

आमने सामने हुई टक्कर

आमने सामने हुई टक्कर

09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में जिसमें 7 स्कूली बच्चों की मोके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो घायल बच्चों और ऑटों के चालक को अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां तीनों का इलाज किया जा रहाहै। जानकारी के मुताबिक इन बच्चों और ड्राइवर की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा कांकेर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कोरर में सामने आया। स्कूल छूटने के बाद ऑटो वाला अपने ऑटो में बच्चों को बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ऑटो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में बैठे 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों ने असपताल में दम तोड़ दिया। 

हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को असपताल पहुंचाया। ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल है। वही ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। 

    follow google newsfollow whatsapp