मशहूर और ख़ूबसूरत क्रिमिनल्स में से एक है ये लड़की, लेकिन जेल से बाहर आते ही इसने बताई काली दुनिया की एक अजीब सच्चाई

COCAINE DEALER LADY TELLS HORRIFIC STORY INSIDE PRISION CRIME TAK

CrimeTak

28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

प्यार की देवी की ये कहानी भले ही विदेश से आई हो लेकिन इसे सुन आपकी भौंहें उठना और रौंगटे खड़े होना शत प्रतिशत तय है. बात उस मां की जिसने इंसानियत की सारी शर्मो हया पार कर नरभक्षी बन 8 महीने के बच्चे का सूप पी गई. लेकिन फिर भी जमाने भर में खुद को प्यार की देवी के रुप में पेश करने से बाज नहीं आई.

दरअसल पेरु देश की सबसे मशहूर और ख़ूबसूरत क्रिमिनल्स में से एक ये है मिचैला मैककॉलम. ख़ूबसूरती के चर्चे ऐसे की लोगों ने इनके जुर्म की कहानी ही भूला दी. हुआ यूं की 2013 में मिचैला और उसकी क्राइम पार्टनर को 11 किलो कोकीन के साथ अरेस्ट किया गया. दोनों अपनी सज़ा से ज्यादा अपने लुक्स की वजह से चर्चा में आईं.

लेकिन क़ानून ने अपना काम करते हुए दोनों हुस्न की परियों को कोकीन रखने के जुर्म में 6 साल 8 महीने जेल की सज़ा सुनाई. लेकिन जब मिचैल और उसकी साथी जेल की अपनी सेल में पहुंचे तो वहां पहले से ही एक और क़ैदी बंद थी. तीसरी महिला साथी क़ैदी ने बड़ी ही तसल्ली से जुर्म की दुनिया की अपनी खौफनाक कहानी कोकीन के जुर्म में बंद दोनों लड़कियों को सुना दी.

तीसरी क़ैदी खुद को प्यार की देवी कहलवाना पसंद करती है. महिला के मुताबिक उसे पता चला कि उसके पति की एक गर्लफ्रेंड है और दोनों का एक बच्चा भी है.पति ने उसे बच्चा अपनाने को कहा और सौतली मां बनकर उसे सच्ची मां की तरह प्यार करने को भी कहा.लेकिन वो इस बात से इतनी आग बबूला हुई की उसने पति और उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड के आठ हफ्ते के बच्चे को पहले चुराकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी.उसने फिर उसी बच्चे को गर्म पानी में उबाल कर बच्चे का सूप बनाया.लेकिन जलन की आग में जलती महिला की ख़ौफ़नाक कहानी का हिस्सा यही अंत नहीं होता. महिला ने इसके बाद बच्चे के सूप मौका देखकर अपने पति को खाने में परोस दिया. और वो पूरा सूप अनजान बाप ने बड़े ही चाव से पी लिया.

2013 में पकड़े जाने के बाद अब मिचैला और उसकी क्राइम पार्टनर जेल से बाहर आ चुके हैं. दोनों ने एक टीवी शो में जेल का अनुभव शेयर किया. उस दौरान उन्होंने इस कहानी का जिक्र किया. मिचैला ने बताया कि इस कहानी को सुनकर उसकी रूह काँप गई थी. उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि एक महिला ने इतनी आसानी से बच्चे को मारकर उसका सूप बनाया और बिना बताए उसे सर्व कर दिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp