CM योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत!

UP CM OSD Accident: सड़क हादसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

CrimeTak

26 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

विनीत पांडेय/मिस्बा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP CM OSD: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, नील गाय को बचाने के चक्कर में यह सड़क हादसा हुआ है।

कैसे हुआ ये हादसा ?

ये हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस स्कॉर्पियो गाड़ी में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ सवार थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। इस हादसे में मोतीलाल की मौत हो गई, जब कि उनकी पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह जख्मी है। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित शिविर कार्यालय में तैनात जन सामान्य निवारण अधिकारी/ओएसडी मोतीलाल सिंह का कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जाहिर किया है

    follow google newsfollow whatsapp