CM Arvind Kejriwal Diet Update: जेल में केजरीवाल को इंसुलिन मिलेगी या नहीं, इस मामले पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुनाएगी। दिल्ली की अदालत में ये फैसला स्पेशल जज कावेरी बवेजा सुनाएंगी। हफ्ते भर से केजरीवाल को इंसुलिन नहीं देने को लेकर आम आदमी पार्टी हंगामा कर रही है। इसी मुद्दे पर कल केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रांची में विपक्ष की रैली में भी गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री को मारना चाहते हैं।
आज पता चलेगा कि केजरीवाल 'आम वाली डाइट' खा सकेंगे या नहीं! कोर्ट सुनाएगी फैसला
CM Arvind Kejriwal Diet Update: जेल में केजरीवाल को इंसुलिन मिलेगी या नहीं, इस मामले पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुनाएगी।
ADVERTISEMENT
CM Arvind Kejriwal Diet
22 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 22 2024 10:50 AM)
ADVERTISEMENT
ईडी ने कहा था - केजरीवाल आलू-पूड़ी खा रहे हैं
ईडी ने साफ कहा था कि जेल में केजरीवाल आलू-पूड़ी से लेकर आम तक खा रहे हैं। डाक्टर ने उनको ये सब खाने से मना किया है तब भी वो ये खा रहे हैं। इस पर कोर्ट में जमकर बहस भी हुई। केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि ये सब आरोप गलत है। केजरीवाल के वकीलों ने कहा कि 48 बार घर से खाना आया, आम सिर्फ तीन बार आए थे। ईडी कहती है कि डायट चार्ट में मिठाई और फलों का जिक्र नहीं है।
केजरीवाल के वकील ने कहा - कभी कभार खाए
केजरीवाल ने कहा कि मिठाई और फल कभी कभार खाए, इसको लेकर नतीजा नहीं निकाला जा सकता है। तिहाड़ के वकील ने कहा कि एम्स ने राय दी है कि केजरीवाल को आम नहीं खाना चाहिए। इस पर केजरीवाल ने कहा कि तीन बार ही आम खाया है।
केजरीवाल के वकीलों ने जो दलीलें दी, उस पर ईडी भी अपना जवाब दाखिल कर चुकी है। केजरीवाल की मांग है कि उनको उचित इलाज मिले और अपने डाक्टर से राय लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की इजाजत मिले, लेकिन ईडी से लेकर तिहाड़ प्रशासन तक की रिपोर्टें बता रही है कि इसकी जरूरत नहीं है।
तिहाड़ जेल प्रशासन की दलीलें
तिहाड़ प्रशासन ने कहा था कि हमारा सुझाव है कि घर का बना खाना एम्स की रिपोर्ट के अनुसार होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे यह सुझाव देना पड़ेगा कि जेल मैनुअल के अनुसार घर का बना खाना नहीं दिया जाना चाहिए। जेल ऑथारिटी ने कहा कि केजरीवाल को डाइट चार्ट फॉलो करना चाहिए, इंसुलिन की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, अगर वह इंसुलिन लेंगे तो शुगर लेवल काफी कम हो जाएगा। जेल ऑथारिटी ने कहा कि एम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें आम, चीकू, केला आदि से परहेज करना होगा। कोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि एक अप्रैल को जब घर से बना खाने की इजाज़त दी गई थी तो उस समय आपने जो डाइट चार्ट दिया उसको ही आपको फॉलो करना चाहिए था।
कोर्ट का क्या मानना था?
जज ने केजरीवाल के वकील से कहा कि आपके डाइट चार्ट और जेल द्वारा दिए गए डाइट चार्ट का तुलनात्मक चार्ट से ऐसा लगता है कि उसमें कुछ बदलाव हुआ है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि आम और आलू-पूड़ी जैसे मामूली बदलाव की वजह से इंसुलिन के लिए मेरे आवेदन का विरोध नहीं किया जा सकता है। जेल ऑथारिटी ने केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। जेल ऑथारिटी ने कोर्ट को बताया कि ऐसा नहीं है कि केजरीवाल की सेहत पर नजर नहीं रखी जा रही है या फिर उनको कोई परेशानी हो रही है। जो भी सुविधाएं उनको चाहिए, वह सब उपलब्ध कराई गई हैं।
ADVERTISEMENT