ड्रैगन ने शेर की मांद में घुसकर दिखाई ताकत, अब अमेरिका करेगा पलटवार?

chinese pla warships sail near alaska shadowed by America

CrimeTak

14 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

एक तरफ अमेरिका साउथ चाइना सी में चीन को चुनौती दे रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ चीन ने भई अमेरिका की मांद में घुसकर शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया। चीन ने अपने 4 महाविनाशक युद्धपोतों को अमेरिका के अलास्‍का राज्‍य की जलसीमा में भेजा है। चीन की इस हरकत से अमेरिका के साथ उसका तनाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि चीनी नौसेना के अलास्‍का के पास जाने की यह घटना अगस्‍त महीने की है लेकिन अब इसका खुलासा हुआ है। सबसे पहले इन तस्वीरों को देखिए, देखिए कैसे अमेरिकी सीमा में चीनी सेना के ये युद्धपोत घूम रहे हैं।

अमेरिकी तटरक्षक बल ने ये खुलासा ऐसे वक्त पर किया है जब चीन की सरकारी मीडिया ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिजिन ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना की गतिविधियों की आलोचना की थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि चीन की पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी भी इसी तरह की गतिविधियां अमेरिका के खिलाफ अंजाम दे सकती है। बताया जा रहा है कि चीनी युद्धपोतों की ये तस्‍वीरें 29 अगस्‍त और 30 अगस्‍त को ली गई थीं। अब इन तस्‍वीरों के कैप्‍शन को रहस्‍यमय तरीके से वेबसाइट से हटा दिया गया है।

मिसाइलों से लैस था चीनी युद्धपोत

चीनी युद्धपोत के अमेरिका के एक्‍सक्‍लूसिव इकॉनमिक ज़ोन में अंतरराष्‍ट्रीय समुद्री क्षेत्र में अलेयूटिआन द्वीप के पास देखा गया है। अभी तक ये साफ नहीं है कि चीनी युद्धपोत क्‍या अलास्‍का के पास अमेरिका के एक्‍सक्‍लूसिव इकॉनमिक ज़ोन में मौजूद हैं या नहीं। ये चीनी युद्धपोत किस तरह के थे, अभी इसकी पुष्टि नहीं पाई है। हालांकि ऐसा दावा किया गया कि गाइडेड मिसाइल क्रूजर, एक गाइडेट मिसाइल डेस्‍ट्रायर, एक जासूसी युद्धपोत और एक सहायक जहाज मौजूद थे।

जापान ने किया था खुलासा

जापान के अधिकारियों ने पीएलए नेवी के 4 युद्धपोतों को सोया जलडमरू मध्‍य इलाके से पूर्व से पश्चिम की ओर जाते हुए देखा है। उन्‍होंने कहा कि ये चीनी युद्धपोत 24 अगस्‍त को अलास्‍का के एक्‍सक्‍लूसिव इकॉनमिक ज़ोन की तरफ बढ़ रहे थे। इन जहाजों में टाइप 055 ड्रेस्‍ट्रायर भी शामिल है। ये सूचना अमेरिकी तटरक्षक बल की सूचना से पूरी तरह से मेल खाती है। टाइप 055 युद्धपोत चीन के सबसे आधुनिक और घातक युद्धपोत में से एक है। ये युद्धपोत कई तरह की किलर मिसाइलों से लैस है।

    follow google newsfollow whatsapp