China Oppo evading custom duty : चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओपो (Oppo) का नाम पैसों की हेराफेरी करने में आया है. आरोप है कि इस चाइनीज कंपनी ने करीब 4839 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी की है.
OPPO News : ओपो पर 4839 करोड़ की कस्टम ड्यूटी चोरी का लगा आरोप, चीनी कंपनी ने ऐसे की गड़बड़ी
Oppo evading customs duty : चाइनीज कंपनी ओपो पर करीब 4839 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी का चोरी करने का आरोप लगा है. DRI की जांच में सामने आई गड़बड़ी. कई जगहों पर रेड (Raid) डाली गई. Visit CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
13 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
ये आरोप DRI यानी Directorate of Revenue Intelligence ने ओपो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Oppo mobile India private limited) पर कस्टम ड्यूटी चुराने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
Oppo Scam News : DRI ने जब ओपो के ऑफिस और सीनियर मैनेजमेंट अधिकारियों के घर पर छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की तब ये जानकारी सामने आई. असल में जांच एजेंसी ने पाया कि ओपो कतंपनी के मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग के कई सामान को आयात किए जाने से जुड़ी पूरी और सही जानकारी नहीं मिल पाई है.
ऐसी जानकारियां छुपाए जाने की वजह कंपनी को करीब 2981 करोड़ रुपये की ड्यूटी में छूट मिली है. इस मामले में लेकर कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों से लेकर अन्य कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
इस जांच में ये भी सामने आया है कि कंपनी ने रॉयल्टी के नाम पर भी कई मल्टीनेशनल कंपनियों MNC को पेमेंट जारी किया है. इनमें कई चीन में स्थित कंपनियां हैं. पर इसमें हैरानी वाली बात ये है कि कंपनी ने जिस तरह की रॉयल्टी और लाइसेंस फीस का पेमेंट किया है उसकी जानकारी सामान को आयात यानी इंपोर्ट करते समय ट्रांजैक्शन वैल्यू में नहीं दी गई.
Crime News Hindi : अब इस तरह से कंपनी ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 14 का उल्लंघन किया है. ओपो इंडिया ने इस तरह से 1408 करोड़ रुपये की कथित ड्यूटी बचाई है. इसके अलावा कंपनी ने 450 करोड़ रुपये का वॉलंटरी डिपॉजिट किया है. जिसकी अब जांच की जा रही है और कई जगह छापेमारी की जा रही है.
ADVERTISEMENT