China Corona: क्या भारत में फिर कोरोना मचाएगा तबाही?

China Corona: क्या दुनिया चीन में कोरोना का सबसे भयानक तांडव देखने वाली है ? क्या चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की जान जा सकती है?

CrimeTak

21 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

China Corona: वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ अप्रैल तक 5 लाख लोग चीन में कोरोना से दम तोड़ देंगे। चीन में अप्रैल तक 45 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में होंगे और अगले साल भर में 16 लाख लोगों की जान कोरोना की वजह से जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो कोरोना से ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा, क्योंकि अभी तक अमेरिका में सबसे ज्यादा 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से मरे हैं।

अगर चीन में 8 दिसंबर के बाद कोई नहीं मरा तो फिर उसके अस्पताल से शमशान तक लाशों का अंबार क्यों लगा हुआ है?

क्यों उसकी 39 साल की मशहूर ओपैरा सिंगर च्यु लानलान की मौत हो जाती है?

अब सवाल ये है कि चीन में अचानक कोरोना की सुनामी कैसे आई?

पर इसका जवाब जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दिया जाता है। चीन में कोरोना को लेकर सख्ती के खिलाफ जनता के विरोध के बाद सरकार को झुकना पड़ा और उसने कोरोना पाबंदियों को हटा दिया, लेकिन दावा है कि नवंबर महीने में ही फीवर शब्द को लेकर चीन में सर्च 5 गुना ज्यादा बढ़ गया। जो इशारा करता है कि पिछले महीने से ही कोरोना के केस बढ़ने लगे। चीन में अचानक केस बढ़ने की एक बड़ी वजह उसकी वैक्सीन को भी माना जा रहा है। जो ओमिक्रॉन BF.7 सब-वैरिएंट पर प्रभावी नहीं दिखती। चीन की सिनोवैक वैक्सीन की कोरोना के संक्रमण के खिलाफ सिर्फ 51% ही प्रभावी है, जबकि फाइजर की और मोडर्ना इस मामले में 90% तो भारत की कोवीशील्ड 80% तक प्रभावी मानी गई।

चीन की मुसीबत ये है कि वो प्रोपगैंडा के लिए चुटकियों में अस्पताल तो बनाता दिख सकता है, लेकिन उसकी सरकार इस चुनौती के लिए तैयार नहीं है। चीन कितना भी बताए कि उसने प्रगति के कीर्तिमान स्थापित कर लिए हैं, लेकिन वो इतने बड़े पैमाने पर लोगों का इलाज नहीं कर सकता। यही कारण है कि जानकारों को

आशंका है कि वहां पर 10 लाख लोग कोरोना से मर सकते हैं। चीन में 1000 लोगों पर औसतन 6.7 बेड हैं, जबकि इस मामले में दक्षिण कोरिया, जापान और जर्मनी उससे कहीं आगे हैं। इसी तरह चीन में प्रति एक लाख मरीजों पर 4.5 बेड उपलब्ध हैं, जबकि ग्लोबल एवरेज 10 है।

चीन की सरकार ये बात जानती है इसीलिए वो अपने बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगा रही है, क्योंकि कोरोना की सुनामी ने चीन को ललकारना शुरू कर दिया है।

क्या चीन में कोरोना की सुनामी से भारत को डरना चाहिए ?

सरकार इस खतरे से निपटने के लिए क्या कर रही है ? 3 साल पहले नए साल के आसपास ही कोरोना दुनिया में फैलना शुरू हुआ था। ऐसे में जरूरत चीन में कोरोना की इस दस्तक से सावधान रहने की है।

कोराना फिर डरा रहा है!

    follow google newsfollow whatsapp