China Corona: क्या आपको खांसी-जुकाम है? ये भी कोरोना BF.7 वैरिएंट का एक लक्षण है!

Covid-19 new symptoms: कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant of coronavirus) के बीएफ.7 वैरिएंट के मामले भारत में भी सामने आए हैं।

CrimeTak

22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

covid-19 new variant symptoms: कोरोना को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में कोरोना को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। क्या भारत में ये वैरिएंट बढ़ सकता है? क्या हालात है चीन की इस वक्त? कैसे इसे अभी से कंट्रोल करे? ये तमाम बातें बैठक में होगी। चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में केस बढ़ने शुरू हो गए हैं।

चीन में कोविड-19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वैरिएंट (BF.7 variant of Omicron) के चार मामले भारत में भी पाए गए हैं। गुजरात में जो 61 वर्षीय एनआरआई महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है उसे वैक्सीन की तीन डोज लगी हुई थीं।

कोरोना के बीएफ.7 वैरिएंट के ये लक्षण हैं।

- गले में खराश

- छींक

- बहती नाक

- बंद नाक

- बिना कफ वाली खांसी

- सिरदर्द

- कफ के साथ खांसी

- बोलने में परेशानी

- मांसपेशियों में दर्द

- गंध ना आना

- अधिक बुखार

- कंपकंपी के साथ बुखार

- लगातार खांसी

- सांसों लेने में समस्या

- थकान महसूस होना

- भूख में कमी

- डायरिया

- बीमार होना

ऐसे में अगर आपको ये लक्षण है तो ध्यान रखे और तुरंत डाक्टर से संपर्क करे। साथ साथ कोविड की गाइडलाइंस का भी पालन करे।

गिरजाघर पर हमले का वायरल वीडियो ग़लत,

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp