Jaipur Kidnapping Case : राजस्थान के जयपुर से एक बच्चे के रहस्यमय हालात में लापता होने की ख़बर है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. बच्चे की उम्र महज 8 साल है. घटना 11 सितंबर की रात करीब साढ़े 7 बजे की है. बच्चा घर से बाहर साइकल चलाने के लिए गया था.
जयपुर में 8 साल के बच्चे का अपहरण, घर से शाम को साइकल चलाने निकला फिर नहीं लौटा
8-year-old kid kidnapped in Jaipur, left home for cycling did not return Rajasthan Jaipur Kidnapping news
ADVERTISEMENT
13 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
लेकिन काफी देर बाद घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान पता चला कि घर से कुछ दूरी पर ही बच्चे की साइकल तो मिल गई लेकिन वो लापता था. अब दो दिन हो चुके हैं लेकिन बच्चे के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
जयपुर के सांगानेर के एयरपोर्ट रोड की घटना
अपहरण की ये घटना रायपुर के सांगानेर में एयरपोर्ट रोड की है. यहां के प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार, लापता हुए बच्चे का नाम 8 वर्षीय कृष्णा शार्दुल शर्मा (Krishna Shardul Sharma) है. बच्चे का परिवार सांगानेर में एयरपोर्ट रोड पर बृजपुरी कॉलोनी में रहता है. बच्चे के पिता का नाम आशुतोष शर्मा है. कृष्णा चौथी कक्षा का छात्र है.
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि कृष्णा 11 सितंबर यानी शनिवार की रात करीब साढ़े 7 बजे तक अपने दादा से पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई करने के बाद उसने दादा से कहा कि थोड़ी देर साइकल चलाने का मन है. इस पर दादा ने कहा कि घर के आसपास ही साइकल चलाकर तुरंत लौट आना.
इससे पहले भी वो कई बार साइकल लेकर देर शाम चलाने जा चुका था. इसलिए इस बार भी घरवालों ने उसे जाना दिया. लेकिन करीब आधे घंटे बाद भी वो घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को चिंता होने लगी. सभी लोग घर से बाहर निकलकर उसकी तलास करने लगे. घर से कुछ दूरी पर ही उसकी साइकल मिल गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा : कोई गोद में उठा ले गया
Jaipur kidnapping news : परिवार के पुलिस को बताया कि घटनास्थल के आसपास में लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि कोई व्यक्ति बच्चे को गोद में उठाकर ले गया. इसकी जानकारी होने पर पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर दी है. पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT