Chhattisgarh Elephant: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हाथी को करंट देकर मारने, उसे टुकड़ों में काट कर अलग-अलग जगहों पर दफनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने घुई वन मंडल सीमा क्षेत्र के अंतर्गत धुरिया गांव के पास जंगल में बिजली के तार का जाल बिछाया, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गयी।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथी को करंट देकर मार डाला, टुकड़ों में काटकर अंगों को दफनाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हाथी को करंट देकर मारने, उसे टुकड़ों में काट कर अलग-अलग जगहों पर दफनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
29 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 8:25 PM)
हाथी के अंगो को काटकर दफना दिया
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि तीनों ने अपना अपराध छुपाने के लिए हाथी के शव को कथित तौर पर टुकड़ों में काट कर 12 अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। अधिकारी ने बताया कि वन कर्मियों ने रविवार को धुरिया गांव के रहने वाले आरोपियों नरेन्द्र सिंह, जनकू राम और रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू की और संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की।
सूरजपुर में हाथी को करंट देकर मार डाला
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और उनके बयानों के आधार पर हाथी के विभिन्न अंग जंगल से बरामद किए गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्ष में 70 से अधिक हाथियों की मौत की सूचना मिली है। इनमें मौत के कारणों में बीमारी और आयु से लेकर बिजली के झटके तक शामिल हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT