Chhattisgarh Raipur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए । आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप हुई।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में तीन जवान शहीद, 14 जवान घायल, ऑपरेशन में जुटे CRPF के कोबरा कमांडो
Chhattisgarh Raipur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
30 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 30 2024 7:20 PM)
मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी शहीद
ADVERTISEMENT
घटना तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था। कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (एफओबी) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी अपराह्न करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई।
ऑपरेशन में जुटे CRPF के कोबरा कमांडो
एफओबी एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है। सूत्रों ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाए जा रहे हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT