Chhattisgarh News : शहीद पति के लिए सजी चिता पर पत्नी गश खाकर बेहोश हो गई औरसो गई। होश आने पर बीवी बोली-इनसे पहले मुझे जला दो। शहीद पिता के लिए तड़पते बच्चों को देखकर शमशान में लोगों की चीखें निकल गईं। साथियों की शहादत पर महिला कमांडो भी रोती बिलखती रहीं।
Chhattisgarh News : दिल तड़पा देने वाली मार्मिक तस्वीर, शहीद पति की चिता पर सो गई पत्नी!
Chhattisgarh Attack: शहीद पति के लिए सजी चिता पर उनकी पत्नी लेट गईं। बिलखते हुए कहा 'इनसे पहले मुझे जला दो'।
ADVERTISEMENT
दिल तड़पा देने वाली मार्मिक तस्वीर
28 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 28 2023 6:31 PM)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुई नक्सल घटना ने एक बार फिर पूरे देश की आंखें नम कर दी है। DRG के 10 जवान और एक वाहन चालक की शहादत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी ने अपने नौजवान बेटे को खोया। कई मासूमों के सिर से पिता का साया उठा। पिता के लिए बच्चे बिलखते नजर आए तो कहीं सुहाग उजड़ने के बाद पत्नियां खुद को संभाल नहीं पाईं।
ADVERTISEMENT
कासोली में शहीद पति के लिए सजी चिता पर उनकी पत्नी लेट गईं। बिलखते हुए कहा 'इनसे पहले मुझे जला दो'। यह मंजर देख वहां मौजूद हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े। इधर, साथियों की शहादत और उनके घर वालों की चीखे सुनकर DRG की महिला कमांडोज भी रो पड़ीं।
26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा धमाका किया था इसमें 10 जवान शहीद हो गए थे। दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट किया गया था। नक्सलियों की इस वारदात में 10 जवान और 1 ड्राइवर में शहीद हुए थे। ये ब्लास्ट दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुआ था। नक्सलियों ने घात लगाकर सेना पर अटैक किया था। इस धमाके की जानकारी मिलते ही सेना अलर्ट मोड में आ गई है। पैरामिलिट्री फोर्स ने घटना के बाद नक्सलियों की घेराबंदी कर ली।
ADVERTISEMENT