सुमी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
फोन ढूंढने को हुए बेताब, सुखा दिया पूरा तालाब!
Chhattisgarh News: लाख रुपए का मोबाइल फोन ढूंढने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने डैम का लाखों लीटर पानी बहा दिया।
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh News: लाख रुपए का मोबाइल फोन ढूंढने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने डैम का लाखों लीटर पानी बहा दिया
26 May 2023 (अपडेटेड: May 26 2023 2:32 PM)
Chattisgarh Kanker News: वाह! क्या अफसर है? मिलिए एक ऐसे फूड इंस्पेक्टर से, जिनका मोबाइल जलाशय में क्या गिरा, पूरा जलाशय ही खाली करवा दिया। पता नहीं अगर समु्द्र में गिरा होता तो ये अधिकारी साहब क्या करते?
ADVERTISEMENT
पूरा माजरा कुछ यूं है। पंखाजूर में एक फूड इंस्पेक्टर साहब खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे। वो यहां छुट्टी मनाने आए थे। अचानक उनका महंगा मोबाइल 15 फीट गहरे जलाशय में गिर गया।
आखिर मोबाइल में ऐसा क्या था?
अब अफसर साहब ने अपनी पावर का इस्तेमाल किया। पहले गांववालों को पानी में उतारा। जब उनसे कुछ नहीं हुआ तो गोताखोर पानी में उतरे, लेकिन वो भी मोबाइल को तलाश नहीं पाए। अब साहब ने 30 एचपी का पंप लगावा दिया। जलाशय का पानी बाहर निकलवा दिया।
ये पंप तीन दिन तक चलता रहा। मोबाइल तो मिल गया, लेकिन खराब हालत में। अब छत्तीसगढ़ के कांकेर में मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT