Chhatisgarh Crime : छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने दिव्य तांत्रिक शक्तियों पाने के चक्कर में तंत्र-मंत्र सिखाने वाले गुरु की ही बलि (Human Sacrifice) दे दी. उसने अपने गुरु को पहले मारकर उनका खून निकाला. उस खून को मिट्टी की बनी हुई काली कटोरी में लिया और पी गया. उसे किसी ने बताया था कि श्मशान घाट पर जाकर किसी इंसान का ताजा खून काली कटोरी में डालकर पीने से दिव्य तांत्रिक शक्तियां मिलती हैं.
तांत्रिक शक्तियां पाने के लिए 12 बजे रात श्मशान में गुरु की बलि दी फिर काली कटोरी में खून निकाल पी गया
chhattisgarh human sacrifice News : छत्तीसगढ़ में तांत्रिक शक्तियां पाने के चक्कर में नरबलि की घटना. आधी रात श्मशान घाट में गुरु की बलि देकर कटोरी में खून निकाला और पी गया.
ADVERTISEMENT
03 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
ADVERTISEMENT
इसलिए आरोपी ने तंत्र मंत्र गुरु का ही पहले सिर पर डंडा मारकर खून निकाला और उसे पीने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर उसके शरीर में आग लगा दी. जिससे मरने वाले का सबूत भी नहीं मिले. मरने वाले व्यक्ति के लापता होने की जानकारी पुलिस को मिली तो जांच में आरोपी की गिरफ्तारी हुई तब ये सनसनीखेज खुलासा हुआ.
बाइक पर साथ ले गया था आरोपी, यहीं से मिला सुराग
Crime News : ये घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी इलाके की है. गिरफ्तार आरोपी करेली बड़ी चौकी एरिया का रहने वाला मान्या चावला उर्फ रौनक है. ये काफी समय से तंत्र मंत्र सीख रहा था. पिछले काफी समय से इसने बसंत साहू को अपना गुरु बनाया था. बसंत के परिवार का कहना है कि उन्हें कुछ तंत्र मंत्र आता था इसलिए वो सिखाते भी थे.
घटना 31 जनवरी 2023 की है. बताया जा रहा है कि मान्या चावला उस दिन बसंत को अपनी बाइक पर साथ ले गया था. दोनों पहले ऋषि लोमेश के आश्रम में गए थे. यहां झाड़ फूंक करने के बाद रात 12 बजे दोनों पैरी सोंढूर नदी के एनीकट किनारे बने श्मशान घाट पर पहुंचे थे.
ALSP READ : केरल में मानवबलि के बाद 56 टुकड़े किए फिर महिला के मांस को पकाकर खाया भी
बलि के बाद प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर शरीर जला दिया
गिरफ्तार आरोपी मान्या चावला ने पुलिस को बताया कि श्मशान घाट पर आधी रात में तंत्र मंत्र करने से दिव्य शक्तियां मिलती है. इसके साथ ही किसी और तांत्रिक ने उसे बताया था कि अगर श्मशान घाट पर आधी रात में किसी इंसान की बलि देकर उसके ताजा खून काली कटोरी में लेकर पी लेगा तो उसे तुरंत दिव्य शक्तियां मिल जाएंगी.
इसी चक्कर में आकर मान्या ने अपने गुरु बसंत साहू की ही बलि दे दी. बलि में मर्डर करने के बाद आरोपी ने गुरु बसंत साहू के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया और फिर उन्हें जला दिया. पुलिस को 1 फरवरी को अधजली लाश मिली थी. इसके बाद उनकी पहचान कर आरोपी मान्या को गिरफ्तार किया गया.
ADVERTISEMENT