Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 10वीं के बोर्ड परीक्षा (10th Board Result) में टॉप करने वाली एक अपराधी की बेटी ने नाम रोशन कर दिया है. बेटी को एसपी अभिषेक पल्लव ने उसके पिता से जेल में मुलाकात भी कराई है. दुर्ग के सेंट्रल जेल (Central Jail) में बच्ची के पिता हत्या के जुर्म में बंद हैं. प्रदेशभर में 7वां स्थान पाने वाली सानिया मरकाम को एसपी अभिषेक पल्लव ने उसके घर पोलसाय पारा में जाके बधाई दी. जिसके चलते बच्ची ने अपने पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की. इच्छा को समझते हुए एसपी ने जेल सुप्रीटेंडेंट से तुरंत बात की. इसके बाद बच्ची को पिता से मिलने का इंतजाम किया. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव खुद बच्ची को लेके जेल पहुंचे. वहां अपने पिता से मिल कर उसकी आंखे भर आई. पिता ने भी भावुक होकर उसको आशीर्वाद दिया.
कत्ल के आरोप में जेल में बंद पिता की बेटी ने किया 10वीं में टॉप, SP ने जेल में पिता से मिलवाया
Chhattisgarh news: टॉपर बच्ची ने अपने पिता से की मुलाकात, हत्या के आरोप में जेल में बंद है पिता
ADVERTISEMENT
Social Media
13 May 2023 (अपडेटेड: May 13 2023 12:32 PM)
एसपी अभिषेक पल्लव ने जेल में बच्ची को मिलवाया
ADVERTISEMENT
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव बच्ची सानिया मरकाम को लेके जेल पहुंचे. वहां सानिया अपने पिता बलराम मरकाम को देख बहुत खुश हुई. पिता ने भी अपना प्यार दिखाया और उसे आशीर्वाद दिया. एसपी ने मीडिया से कहा कि कोई भी परिवार अपराधी नहीं होता. इस बच्ची के पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते मर्डर किया. वो तीन सालों से जेल में बंद है. अगर परिवार में कोई अपराधी निकल जाता है, तो ऐसा नहीं है कि पूरा परिवार ही अपराधी हो. यहीं मिसाल कायम की है सानिया मरकाम ने. उसने हालातों से लड़कर और आर्थिक तंगी का भी सामना करते हुए पढ़ाई मे टॉप किया और प्रदेश भर में 7वां स्थान प्राप्त कर अपना नाम किया. एसपी ने ये भी कहा कि बच्ची की पढ़ाई के लिए जितनी शासन-प्रशासन द्वारा मदद की जा सकेगी कराई जाएगी.
बच्ची के पिता हुए बहुत खुश
एसपी ने कहा कि जेल में बंद उसके पिता को दुख है कि वो जेल में बंद है लेकिन इस बात की भी बहुत खुशी है कि उनकी बेटी ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. पूरे प्रदेशभर में उनका नाम रोशन किया है.
ADVERTISEMENT