Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मिच्चा हड़मा नामक ग्रामीण का शव मंगलवार को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसके गांव तिमापुर के बाहरी इलाके में सड़क पर मिला।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया खूनी तांडव, एक ग्रामीण की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पुलिस ने शुरू की सर्चिंग
Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी, कुल्हाड़ी से काटकर सड़क पर फेंकी लाश।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
07 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 7 2024 12:25 PM)
नक्सलियों ने ग्रामीण युवक को उतारा मौत के घाट
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अज्ञात नक्सलियों के एक समूह ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल
उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर टंगिया से सिर और गर्दन में वार हत्या कर दी है। अफसरों का कहना है कि सघन कांबिंग की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT