Chhattisgarh: कांग्रेस पार्षद पति ने BJP की महिला कार्यकर्ता को लाठी से दौड़ाकर मार, वीडियो वायरल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के दौरान एक महिला के साथ मारपीट की गई.

Crime Tak

Crime Tak

11 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:45 PM)

follow google news

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के दौरान एक महिला के साथ मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि गंगापुर वार्ड पार्षद के पति बालेश्वर तिर्की महिला कर्मी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट कर रहे हैं.

पीड़िता की पहचान प्रीति नाम की महिला के रूप में हुई है. जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महिला मोर्चा से जुड़ी हैं. प्रीति ने बताया कि वह महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरने के लिए गंगापुर के आंगनवाड़ी केंद्र गई थी। वहां पार्षद पति बालेश्वर तिर्की ने पहले उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर डंडे से पीटना शुरू कर दिया.

महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल

मारपीट की इस घटना में प्रीति के हाथ और पीठ में चोट लग गयी. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रीता साहू का कहना है कि यह घटना महिला हिंसा का बड़ा मामला है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp