Chhattisgarh Central Jail: छत्तीसगढ़ की सेंट्रल जेल अंबिकापुर में महिला कैदियों के साथ कथित अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक युवक ने राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, गृह विभाग के सचिव, जेल विभाग के महानिदेशक, सरगुजा कलेक्टर और सेंट्रल जेल अधीक्षक से शिकायत की है. युवक का कहना है कि पिछले 6 महीने से उसकी चाची एक मामले में सेंट्रल जेल में बंद है. वहां उसकी नजर पड़ी तो उसने अपनी बहन और जीजा को बताया.
जेलर ने महिला कैदियों के कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, महिला कैदी ने परिवार से बयां किया दर्द
Chhattisgarh Central Jail: छत्तीसगढ़ की सेंट्रल जेल अंबिकापुर में महिला कैदियों के साथ कथित अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Crime News
25 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 25 2023 7:00 PM)
शिकायत करने वाले युवक ने बताया कि वह और उसका परिवार समय-समय पर अपनी मौसी से मिलने सेंट्रल जेल जाते हैं। मौसी ने बताया है कि जेल में तैनात एक महिला अधिकारी और एक महिला जेल प्रहरी को हर महीने पैसे देने होंगे. अगर कोई महिला कैदी पैसे देने से इनकार करती है तो उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है.
ADVERTISEMENT
‘महिला अधिकारी भी मोबाइल से बनाती हैं वीडियो’
इतना ही नहीं अधिकारी और जेल प्रहरी महिला नंबरदारों से कैदियों के कपड़े उतरवाकर अमानवीय व्यवहार करते हैं। इतना ही नहीं महिला अधिकारी अपने मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाती है. इसके बाद वह कहती हैं कि वह यह वीडियो अपने विरोधियों को भेजेंगी.
'उसके साथ ऐसा न हो, इसलिए उसे हर महीने पैसे देने होंगे'
युवक का दावा है कि मौसी ने उससे कहा कि उसके साथ ऐसा न हो, इसलिए उसे हर महीने पैसे भी देने होंगे. तभी वह जेल में चैन से रह सकेगी और ठीक से खाना भी पा सकेगी. शिकायत में युवक ने कहा है कि उसकी चाची ने जो गुनाह किया है, उसकी सजा उसे मिलेगी. लेकिन, जेल में महिला कैदियों से इस तरह की हरकत मानवाधिकार का उल्लंघन है. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है. युवक की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT