एक ही परिवार के तीन सदस्यों की घर में मिली बॉडी, आत्महत्या की आशंका

Crime News: रायपुर जिले में पुलिस ने एक घर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए हैं

Social Media

Social Media

23 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 23 2023 11:15 AM)

follow google news

Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) जिले में पुलिस ने एक घर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीमपुर गांव के एक घर से पुलिस ने तुकेश्वर सोनकेवरे (30), उसकी पत्नी निक्की सोनकेवरे (26) और उनके चार साल के बेटे निहाल का शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घर से चूहे मारने की दवा की एक खाली शीशी भी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात तुकेश्वर और उसका परिवार खाना खाकर सोने चला गया लेकिन शनिवार देर सुबह तक वे घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने बताया कि जब करीब ही रहने वाले तुकेश्वर के माता​-पिता ने दरवाजा खटखटाया और भीतर से किसी ने आवाज नहीं दी तब वह घर के भीतर घुसे व शवों को देखा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तुकेश्वर का शव छत के सहारे फंदे से लटका था तथा निक्की और निहाल का शव बिस्तर पर था। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। खरोरा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

    follow google newsfollow whatsapp