Chhatarpur News: पंडित जी घर की शांति के लिए पूजा करने आए, लेकिन 'शांति' की जगह यजमान की बीवी को लेकर भागे

Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में धीरेंद्र का चेला यजमान की पत्नी के साथ इलू-इलू कर रहा था। फिर क्या दोनों की चोरी पकड़ी गई और पकड़ी भी महिला के पति ने।

Story teller disciple fell in love with the host's wife

Story teller disciple fell in love with the host's wife

08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 6:32 PM)

follow google news

लोकेश चौरसिया के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर में धीरेंद्र का चेला यजमान की पत्नी के साथ इलू-इलू कर रहा था। फिर क्या दोनों की चोरी पकड़ी गई और पकड़ी भी महिला के पति ने। फिर क्या, बवाल हुआ, लेकिन इस स्टोरी का क्लाइमेक्स अभी बाकी है।

छतरपुर में कथा का आयोजन हुआ। 2021 में राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन किया। यहां पर चित्रकुट धाम के धीरेंद्र आचार्य को बुलाया गया। वो अपने साथ अपना शिष्य नरोतम दास दुबे को भी ले आए। कई दिनों तक कथा चलती रही। दुबे जी को इस दौरान यजमान की पत्नी अच्छी लगने लगी। उन्होंने बहाने से उससे बातचीत की। बातों-बातों में फोन नंबर ले लिया। फिर फोन के जरिए बातचीत होती रही कई दिनों तक।

MP News: बीते 5 अप्रैल का दिन था। राहुल ने पत्नी को घर में आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। देखा तो राहुल की पत्नी थी ही नहीं। उसे फोन घुमाया गया। कोई जवाब नहीं आया। फिर कहीं से राहुल को जानकारी मिली की उनकी अर्धांगिनी तो फरार हो गई है और वो भी चेले के साथ। पहले तो राहुल खूब तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली।  

करीब एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया। अब स्टोरी का क्लाइमेक्स बताता हूं। अब महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। वो उनके साथ रहना चाहती है।

अब सवाल ये है कि महिला को दूसरे से प्यार क्यों हो गया, जब उसका पति बैठा था। इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है। जांच जारी है।

 

    follow google newsfollow whatsapp