Chennai: सड़क के गड्ढे ने ली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान, ट्रक ने रौंदा

Chennai Accident: एक गड्ढे के कारण अपने दोपहिया वाहन से नीचे गिरने के बाद एक ट्रक की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई।

CrimeTak

04 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Chennai News: मदुरवोयल तांबरम बाईपास रोड पर एक गड्ढे के कारण अपने दोपहिया वाहन से नीचे गिरने के बाद एक ट्रक की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि पीड़िता की पहचान एस शोभना के रूप में हुई। वह गुडुवांचेरी की एक निजी फर्म में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और पोरुर की रहने वाली थी। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को शोभना अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने जा रही थी तो रास्ते में एक गड्ढे के ऊपर से स्कूटर निकालने के दौरान वह अपने स्कूटर से नियंत्रण खो बैठी और नीचे गिर गई।

पीछे से आ रहा एक ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया। उसकी तुरंत मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। ज़ोहो कंपनी के के सीईओ श्रीधर वेम्बु ने उसके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, “हमारी एक इंजीनियर सुश्री शोभना की दुखद मौत हो गई । वह अपने छोटे भाई को स्कूल ले जा रही थी।

हमारी खराब सड़कों ने उनके परिवार और जोहो को दुखद नुकसान पहुंचाया है।” हादसे के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की। पूनामल्ली पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक मोहन को असावधानी से गाड़ी चलाने और लापरवाही से मौत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp