चेन्नई के होटल में गर्लफ्रेंड का कत्ल, बॉयफ्रेंड ने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाई लाश की तस्वीर, लड़की के दोस्तों ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

Chennai: फौज़िया के दोस्तों ने आशिक के व्हाट्सएप स्टेटस से फौज़िया की मौत का पता लगाया, तब जाकर क्रोम रेजीडेंसी में कमरा नंबर 201 के कत्ल का राज़ खुला।

जांच जारी

जांच जारी

02 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 2 2023 4:15 PM)

follow google news

चेन्नई से प्रमोद माधव की रिपोर्ट

Chennai Murder News: किताबों मे लिखा किस्सों में लिखी कि इश्क आसान नहीं है। ये आग का दरिया है। ये भी सच है कि ये हर एक के बस की बता नहीं। चेन्नई में केरल में आशिक ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर दिया। यहां एक 20 साल की लड़की की होटल के कमरे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। नर्सिंग द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही फौज़िया और आशिक पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने हाल ही में शहर में एक कमरा लिया था. जहां पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. 

बॉयफ्रेंड के स्टेटस पर दिखी लाश

फौज़िया तीन दिन से कॉलेज नहीं गई थी. तब उसके दोस्तों को पता चला कि आशिक चेन्नई आया था और फौज़िया को अपने साथ लेकर एक होटल में कमरा बुक किया था. जिसके बाद फौज़िया के दोस्तों ने आशिक का व्हाट्सएप स्टेटस देखा. जिसमें एक लाश दिखी. जिसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सर्तक कर दिया. क्रोमपेट पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पाया कि युगल क्रोम रेजीडेंसी में कमरा नंबर 201 में फौज़िया और आशिक रह रहे थे.

बहस के बाद घौंटा गला

इसके बाद पुलिस ने फौज़िया का शव बरामद किया और सीसीटीवी फुटेज से आशिक को ट्रैक किया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आशिक ने कबूल किया कि उसके किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध थे। यही वजह थी कि दोनों के बीच बहस हो गई. जिसके कारण आशिक ने अपनी टी-शर्ट से फौज़िया का गला घोंट दिया. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि दोनों का पहले एक बच्चा था जिसे गोद दे दिया गया था.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp