8 साल की बच्ची नहीं दे पाई पिता के सवालों का जवाब तो पिता ने दिया इस खौफ़नाक वारदात को अंजाम

चेन्नई मेें पिता ने उतारा बेटी को मौत के घाट, बेटी से पूछे थे मां के बारे मे सवाल, पिता को था पत्नी के चरित्र पर शक, more crime news in hindi read crime tak

CrimeTak

01 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

मामला चेन्नई के विलीवक्कम इलाके का है। यहां पर राधाकृष्णन अपनी पत्नी लवानया के साथ रहा करता था। दोनों की लव मैरिज हुई थी और उनके दो बच्चे थे। आठ साल की बेटी और पांच साल का बेटा। दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक गुजर रहा था लेकिन बीतते वक्त के साथ राधाकृष्णन अपनी पत्नी लवानया पर शक करने लगा।

उसे लगता था कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है। इस बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़े होने लगे, पेशे से नर्स रोज-रोज के लडाई झगड़े से तंग आ गई थी। उसने तय किया कि वो अपने पति से अलग होकर रहेगी। लवानया ने पति का घर छोड़ दिया और बच्चों को लेकर अलग रहने लगी।

पिछले तीन महीने से लवानया अपने पति से अलग रह रही थी। वो अपनी ड्यूटी संभालने के अलावा बच्चों की भी देखभाल करती थी। पत्नी के घर से जाने के बाद राधाकृष्णन ने लवानया से सुलह करने की काफी कोशिश की लेकिन लवानया अब राधाकृष्णन के साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी। बीच-बीच में राधाकृष्णन पत्नी को मनाने के लिए उसके घर आता रहता था।

30 अक्टूबर को भी राधाकृष्णन लवानया को मनाने के लिए घर आया था लेकिन लवानया घर पर मौजूद नहीं थी। वो नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गई थी घर में दोनों बच्चे अकेले थे। पिता की आवाज सुनकर बच्चों ने दरवाजा खोल दिया। लवानया को घर पर ना पाकर राधाकृष्णन ने बच्चों से पूछताछ करना शुरु कर दिया।वो अपनी 8 साल की बच्ची से पूछ रहा था कि उसकी मां से मिलने कोई घर आता है।

बच्ची को पिता की बातें समझ नहीं आ रही थीं। राधाकृष्णन बच्ची से अपने सवालों का जवाब मांग रहा था इधर बच्ची अपने पिता के ऐसे व्यवहार से घबरा गई थी। बच्ची को डराने के लिए राधाकृष्णन रसोई से चाकू ले आया। बच्ची को डराने के लिए उसने उसके कंधे और हाथ पर चाकू के वार कर दिए। चाकू के वार के दर्द की वजह से बच्ची रोने लगी।

पिता ने बच्ची को चुप होने के लिए कहा लेकिन दर्द की वजह से वो तेज-तेज रोने लगी। इस बात से गुस्साए पिता ने बच्ची का गला रेत डाला। शोर सुनकर पड़ोसी भी जमा हुए लेकिन पिता राधाकृष्णन मौके से भागने में कामयाब हो गया। वारदात की खबर बच्ची की मां को दी गई। बच्ची को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

अपनी ही बेटी का कत्ल करने के बाद पिता राधाकृष्णन ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी के व्यवहार से खुश नहीं था। उसने पुलिस को बताया कि बच्ची उसके सवालों का जवाब नहीं दे पाई जिससे नाराज होकर उसने उसका कत्ल कर दिया। बच्ची एक प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी।

    follow google newsfollow whatsapp