Chennai News: पूजा-अर्चना के दौरान पांच युवकों की तालाब में डूबने से मौत, अनुष्ठान के दौरान हादसा

चेन्नई, पांच अप्रैल (भाषा) मंदिर से जुड़े एक अनुष्ठान के दौरान पांच युवक बुधवार को यहां एक तालाब में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

05 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 5 2023 3:53 PM)

follow google news

Chennai: मंदिर से जुड़े एक अनुष्ठान के दौरान पांच युवक बुधवार को यहां एक तालाब में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब पुजारी तथा स्वयंसेवक तालाब में गए और अनुष्ठान के लिए एक घेरा बना लिया। इस दौरान एक व्यक्ति डूब गया और उसे बचाने की कोशिश में चार अन्य युवक भी डूब गए।

पुलिस ने बताया कि राजस्व तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों और बचाव सेवा कर्मियों की मदद से शवों को निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और पत्रकारों को बताया कि जान गंवाने वाले युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच थी। 

स्थानीय निकाय अधिकारियों के समन्वय से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब पुजारियों द्वारा एक अनुष्ठान के लिए एक मूर्ति को ले जाया जा रहा था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp