यूक्रेन में घुसे ख़ौफ़नाक 'चेचेन हंटर्स', कीव के टॉप ऑफ़िशियल्स को चुन-चुन कर मारने का मिला हुक्म!

russia attacks ukrain, chechen hunters force entered in ukrain

CrimeTak

25 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

पुरानी कहावत है कि मुहब्बत और जंग में सब जायज़ है. कुछ इसी तर्ज़ पर रूस ने अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर क़ब्ज़ा करने के लिए एक ऐसी 'हिट-लिस्ट' तैयार की है, जिसमें यूक्रेन के टॉप ऑफ़िशियल के नाम-पते और तस्वीरों समेत पूरा ब्यौरा दर्ज है. और ये हिट लिस्ट उसने सौंपी है उन चेचेन स्पेशल फ़ोर्सेज़ हंटर्स को, जो दुनिया भर के सबसे ख़ूंख़ार फ़ौजी के तौर पर जाने जाते हैं. दुश्मन इन्हें 'सुपारी किलर्स' से लेकर 'जल्लाद' तक के नाम से बुलाते रहे हैं. सूत्रों की मानें तो रूस ने अपनी इस ख़ास टुकड़ी के हर जवान के हिस्से अलग-अलग ज़िम्मेदारी दे रखी है. जिसमें यूक्रेन के ऑफ़िशियल्स को बंदी बनाने से लेकर उन्हें मार डालने तक का काम शामिल है.

यूक्रेन पर रूस के अटैक से जुड़ी ये ख़बर तब और बड़ी हो जाती है, जब ख़ुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ये कहते हैं कि वो पुतिन के किलर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ख़ुद उनका परिवार है. शुक्रवार को सामने आई इसी चेचेन स्क्वायड की तस्वीरों से दुनिया भर में रूस के इस ख़ौफ़नाक प्लान की ख़बर जंगल में आग की तरह फैली. इन तस्वीरों में चेचेन स्पेशल फ़ोर्सेज़ हंटर्स घने जंगली इलाक़े में सामूहिक प्रार्थना करते हुए नज़र आए.

चेचेन्या की सरकारी टीवी ने इससे जुड़ी एक ख़बर प्रसारित की. इसमें पुतिन के पुराने साथी और चेचेन नेता रमज़ान कादीरोव के इस हंटर्स ग्रुप से मुलाक़ात करने का ज़िक्र था. ख़बरों के मुताबिक चेचेन स्पेशल फ़ोर्सेज़ हंटर्स की ये टुकड़ी यूक्रेन पहुंच चुकी है और उसने अपना मिशन शुरू भी कर दिया है. इस फ़ोर्स की ये तस्वीरें उसके मिशन शुरू करने से ऐन पहले ली गई थी, जो अब वायरल हो चुकी हैं.

    follow google newsfollow whatsapp