समीर वानखेड़े पर दलितों का हक़ मारने का आरोप!

cheating and forgery case filed against sameer wankhede

CrimeTak

28 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

पहले मुसलमान होने का आरोप, फिर जबरन वसूली का आरोप, ड्रग्स पैडलर के साथ दोस्ती होने का आरोप और अब समीर वानखेड़े पर लगा है सबसे संगीन आरोप। ये आरोप है दलितों के हक़ को मारने का। मुंबई के एक वकीन ने MRA मार्ग पुलिस थाने में समीर वानखेड़े पर दलितों का हक मारने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

एडवोकेट जयेश वानी ने इस शिकायत में लिखा है कि समीर वानखेड़े ने फर्ज़ीवाड़ा करके पिछड़ी जाति से होने का सर्टिफिकेट बनवाया और उसके आधार पर उन्होंने नौकरी हासिल की। अगर इस मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप तय हो जाते हैं तो उनको जेल तक जाना पड़ सकता है।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का निकाहनाम जारी कर पहले उनके हिंदू होने और फिर फर्ज़ी तरीके से पिछड़ी जाति का सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp