Chartered Accountant चला रहे थे पॉश इलाके में कसीनो

3 चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) चला रहे थे दिल्ली के एक पॉश इलाके में कसीनो, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के ACP के बेटे समेत तीन गिरफ्तार, Read क्राइम न्यूज़ (crime news) on Crime Tak.

CrimeTak

14 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

CASINO RACKET BUSTED IN DELHI : साउथ दिल्ली पुलिस ने एक बड़े कसीनो (Casino) का भंडाफोड़ किया है। इस कसीनो को तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) चला रहे थे। कसीनो में दिल्ली पुलिस के एसीपी के बेटे को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कसीनो साउथ एक्सटेंशन के पॉश इलाके एम ब्लॉक में चलाया जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि कसीनो को एक पिता पुत्र चला रहे थे। दोनों ही पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। साउथ जिले की पुलिस ने इस अवैध कसीनो पर छापेमारी की थी। यहां से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में दिल्ली पुलिस के एसीपी का बेटा भी शामिल है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह कसीनो पिछले 10 महीने से चल रहा था। पुलिस अफसरों ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान मनीष बिंदल और अंकुर बिंदल के तौर पर हुई है, जो पिता पुत्र हैं, जबकि तीसरा आरोपी विवेक जैन है, जो दिल्ली पुलिस के एसीपी का बेटा है।

दिल्ली पुलिस ने रेड के दौरान आकाश शारदा नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस अवैध कसीनो से 1000 प्लेइंग चिप्स, 33 ब्रिक्स और करीब एक लाख 95 हज़ार रुपये कैश बरामद किए हैं। आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वह कसीनो चलाने के लिए लोकल पुलिस को डेढ़ लाख रुपये महीना दिया करते थे। पुलिस अफसरों का कहना है कि जो भी पुलिस के अधिकारी कसीनो चलाने के लिए पैसे ले रहे थे, उन्हें भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp