पूनम पांडे के खिलाफ दायर हुई 'चार्जशीट'! अब लॉक-अप में रहना होगा

पूनम पांडे के खिलाफ दायर हुई 'चार्जशीट'! अब लॉक-अप में रहना होगा, जाने कौन कौन से इल्ज़ाम लगाए गए, Read more controversial news, crime stories in Hindi, and more on Crime Tak.

CrimeTak

09 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

यूं तो पूनम पांडे ने फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में होने के बावजूद कोई ऐसा काम नहीं किया जो एक्टिंग की वजह से उन्हें जाना जाए। मगर उनके एडल्ट कंटेंट ने उन्हें देश दुनिया के तमाम लोगों के ज़हन में जगह दे दी है।

लोग भले उनके बारे में बात करने से परहेज़ करें लेकिन सच ये है कि उनके बारे में तकरीबन सभी लोग जानते हैं। उनकी अदाएं, उनका अंदाज़, उनकी फोटोज़ और उनके वीडियो काफी तादाद में देखे जाते हैं। कई बार उन पर इल्ज़ाम भी लगते हैं, केस भी दर्ज होते हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर हो गई है।

पूनम पांडे के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में नहीं बल्कि कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप‘ में हुई है। रियलिटी शो ‘लॉक अप‘ में इन दिनों नॉमिनेशन प्रक्रिया चल रही है जिसमें सभी कैदियों को चार्जशीट पर नाम लिखकर आपने साथी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया है। इनमें जिनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई उसमें पूनम पांडे भी हैं।

आपको बता दें कि पूनम पांडे कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप‘ में हैं, और वो वहां अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई राज़ खोल रही हैं। साथ ही उनके बयानों के कई विवाद भी पैदा हो रहे हैं।

    follow google newsfollow whatsapp