CHARDHAM YATRA : चार धाम यात्रा में अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत की खबर!

CHARDHAM YATRA : चार धाम यात्रा में अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत की खबर! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

17 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

chardham yatra update : चार धाम यात्रा में अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। सबसे पवित्र माने जाने वाले चार धाम की यात्रा पर इस बार भी मौसम की भारी मार पड़ी है। लगातार होती बारिश, भूस्खलन श्रद्धालुओं के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। अब उत्तराखंड सरकार को हालात क़ाबू में करने के लिए ख़ुद ही यात्रियों की संख्या निर्धारित करनी पड़ रही है।

क्यों हो रहे है हादसे ?

सबसे ज्यादा मौत केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई, यहां 15 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई। वहीं यमुनोत्री में 14, बद्रीनाथ में 8 और गंगोत्री में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, लेकिन मौत की वजह प्राकृतिक आपदा कम बीमारी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज़्यादा लग रही है। श्रद्धालुओं की मौत हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट संबंधी बीमारियों, पहाड़ी पर चढ़ने से होनेवाली परेशानियों के चलते हुई। इन हालात में प्रशासन ने ऐसे यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है, जिन्हें सेहत से जुड़ी परेशानियां हैं।

यात्रियों को हो रही है परेशानियां

पहले तेज़ बारिश के चलते सोमवार की रात को बद्रीनाथ की यात्रा रोक दी गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह 6 बजे फिर से बद्रीनाथ यात्रा शुरू की गई है।

उधर, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग गौरीकुंड बंद पड़ा है। बीती रात की बारिश से ये रास्ता बंद हो चुका है, जिसके चलते गौरीकुंड में यात्रियों का लगा लंबा जाम लगा है।

तीन मई यानी अक्षय तृतीया के रोज़ शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह बहुत ज़्यादा है। हालत ये हैं कि केदारनाथ और बद्रीनाथ में कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही हैं।

    follow google newsfollow whatsapp