काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना द्वारा भी हवाई फायरिंग की गई है, यहां इकट्ठी रही भीड़ को काबू में करने के लिए अमेरिकी सेना ने ऐसा किया है। बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर करीब 6 हजार से ज्यादा अमेरिकी जवान मौजूद हैं, जिनका मकसद अमेरिकी लोगों को बाहर निकालना है। काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ान रोक दी गई है, यहां पर फायरिंग हो रही है। बड़ी संख्या में लोग देश छोड़ने की कोशिश में हैं, लेकिन हवाई जहाजों की उड़ान रुकने से अब वह अधर में फंस गए हैं।
काबुल एयरपोर्ट पर हवाई फायरिंग एयरपोर्ट पर भारी भीड़
chaos at kabul airport
ADVERTISEMENT
16 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
एयरपोर्ट में भारी भीड़, लोग डरे हुए है
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है। काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन तक तालिबानी पहुंच गए हैं। इस बीच हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने की कोशिश में हैं। सोमवार सुबह से ही काबुल के एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है। अफगानिस्तान में हालात फिर से बदल गए हैं। यहां तालिबान ने सत्ता अपने हाथ में ले ली है। अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में अब तालिबान का कब्जा है। तालिबान ने ऐलान किया है कि देश का नाम फिर 'Islamic Emirate of Afghanistan' कर दिया जाएगा। तालिबान के एक अधिकारी ने कहा है कि विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा करेगा। अफगानिस्तान के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी कमर्शियल फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया गया है। लोगों से एयरपोर्ट पर भीड़ ना लगाने की अपील की जा रही है। ये तब हुआ है जब सोमवार सुबह से ही एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और लोग किसी भी तरह फ्लाइट पकड़ना चाह रहे थे।
ADVERTISEMENT