CDS BIPIN RAWAT LAST RITES : बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो जाएगा। उनका पार्थिव शरीर 3 कामराज मार्ग उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक शवयात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैंटोनमेंट में अंतिम संस्कार होगा। आम लोग भी बिपिन रावत के अंतिम दर्शन कर सकते हैं। इससे पहले ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर को रक्षा मंत्री ने श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह बरार स्क्वॉयर पहुंचे। बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 11 से 12:30 बजे तक गणमान्य और सामान्य नागरिक आ सकते है, जबकि दोपहर 12:30 से 13:30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करेंगे। राहुल गांधी सुबह कामराज रोड पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देंगे।
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का आज होगा अंतिम संस्कार, ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का आज होगा अंतिम संस्कार ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में, do read more crime news and latest crime stories at Crime Tak.
ADVERTISEMENT
10 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
इसी हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में होगा। दिल्ली के बरार स्क्वॉयर में अंतिम संस्कार होगा। कल शाम तिरंगे में लिपटे वीरों के शव पालम एयरपोर्ट पहुंचे तो हर कोई गमजदा हो गया। एयरपोर्ट पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत का परिवार मौजूद था, दोनों बेटियां अपने पिता को इस तरह से देखने के लिए तैयार नहीं थीं। बार बार अचेत होती बेटियों को हिम्मत दी जा रही थी।
ADVERTISEMENT
पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे। आर्मी के बड़े अफसर पहुंचे थे नौ सेना और वायु सेना के अफसर मौजूद थे। उधर, अमेरिका के विदेश मंत्री ने जनरल रावत के निधन पर गहरा शोक जताया है। एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम जनरल रावत को असाधारण सैन्यकर्मी के रूप में याद रखेंगे जिन्होने अपने देश की सेवा की। उन्होंने भारत अमेरिका सैन्य रिश्तों को मजबूत करने में भी अहम भूमिका अदा की।
ADVERTISEMENT