CDS बिपिन रावत की बेटियां जिनके सिर से उठा माता-पिता का साया!

M-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी की मौत के बाद फेमिली में रह गयी उनकी 2 बेटियाँ, Read more crime news in Hindi, photos and videos on Crime Tak.

CrimeTak

09 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी का नाम कृतिका रावत (Kritika Rawat) और छोटी वाली का नाम तारिणी रावत (Tarini Rawat) हैं। अब बिपिन रावत की इन बेटियां के सिर से मां-बाप का साया उठ चुका है।

अब मां-बाप को कंधा देने की जिम्मेदारी दोनों बेटियों के कंधे पर आ गई है ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि कृतिका मुंबई में रहती है, कृतिका रावत का जन्म उत्तराखंड में हुआ था और अब उनकी उम्र करीब 26-35 साल बताई जा रही है।

CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की छोटी बेची तारिणी रावत दिल्ली में रहती हैं। तारीणी दिल्ली में ही रहकर दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं।

    follow google newsfollow whatsapp