शातिर चोरों ने चोरी के दौरान दुकान में लगे CCTV कैमरों को बंद कर दिया और कैश बॉक्स से 30 हज़ार लेकर फरार हो गए। लेकिन दुकान में कई कैमरे लगे थे, जिसकी वजह से ना केवल चोरों की पूरी हरक़त कैमरे में कै़द हो गई, लेकिन फिर भी अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी
VIDEO: बिहार की ये चोरी की वारदात अगर कैमरे पर रिकॉर्ड ना होती तो कोई विश्वास नहीं करता
CCTV : LIVE LOOT VIDEO CAUGHT ON CAMERA IN BIHAR HAJIPUR
ADVERTISEMENT
08 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
ADVERTISEMENT
दरअसल बिहार के हाजिपुर जिले में सरेशाम दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. मास्क पहने तीन लूटेरों ने अपना निशाना किताबों की दुकान को बनाया. तभी एक एक कर तीन लूटेरे दूकान में घुसते हैं.
सभी के हाथ में पिस्टल है और दुकान में घुसते ही लूटेरे ग्राहक , दुकानदार और दूकान में मौजूद कर्मी को पिस्टल की नोक पर लेकर दुकान के कोने में धकेल देते हैं. एक लूटेरा कैश काउंटर को खंगालने में जुट जाता है और ये लोग बड़े ही बेख़ौफ़ तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं . यहीं नहीं भागने से पहले लूटेरे बारी बारी से दुकान में खड़े लोगों को पहले धमकाते हुए तलाशी लेकर सबके मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं
चोरी का पूरा वीडियो :
हालाँकि लूट महज़ 30 हज़ार की हुई , लेकिन लूट की इन्हीं तस्वीरों से इलाक़ों में ख़ौफ़ का माहौल है.
ADVERTISEMENT