मणिपुर में हुए गैंगरेप की जांच के लिए CBI ने दर्ज की FIR, शुरू की Viral वीडियो की जांच

Manipur Violence Case: मणिपुर में हिंसा के दौरान महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथ में ले ली है.

Crime News

Crime News

29 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 29 2023 1:45 PM)

follow google news

Manipur Violence Case: मणिपुर में हिंसा के दौरान महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने हाथ में ले ली है. इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच इंफाल में मैतेई समुदाय की महिलाओं ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है.

शनिवार को हजारों की संख्या में मैतेई महिलाएं इंफाल की सड़कों पर उतरीं और शांति मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कुकी समुदाय के लिए अलग से कोई नियम नहीं बनाना चाहिए. मणिपुर की अखंडता कायम रहनी चाहिए. उन्होंने एनआरसी लागू करने के साथ ही विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद न करने की भी मांग की.

Manipur Violence Case: 

7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

बता दें कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, इस मामले में मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज केस को सीबीआई ने दोबारा दर्ज कर लिया है. राज्य की ओर से सीबीआई को बताया गया है कि इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिस मोबाइल से वीडियो शूट किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. जो भी आरोपी पकड़े गए हैं, अब सीबीआई उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. जांच एजेंसी पीड़ित लड़कियों का बयान भी दर्ज करेगी और घटनास्थल का जायजा भी लेगी.

 

    follow google newsfollow whatsapp