Mehul Choksi : अब 6000 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पर 2 FIR दर्ज

CBI has filed two fresh FIRs against fugitive jwelller Mehul Choksi and Gitanjali Gems and Nakshatra brands for defrauding consortium of banks to the tune of Rs 6000 crs. मेहुल चौकसी पर FIR

CrimeTak

16 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Mehul Choksi Crime News : सीबीआई ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पर फिर से शिकंजा कसा है. सीबीआई ने दो नई एफआईआर दर्ज की है. अब मेहुल चौकसी, गीतांजलि रत्न और नक्षत्र ब्रांडों के खिलाफ बैंकों के कंसोर्टियम को 6000 करोड़ रुपये की जालसाजी करने का मामला दर्ज हुआ है. अभी 6 महीने पहले भी सीबीआई ने चौकसी के खिलाफ 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज की थी. धोखाधड़ी का ये मामला 2014 से 2018 के बीच का है.

भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर किया था फर्जीवाड़ा

बता दें कि इसी मेहुल चौकसी का भांजा नीरव मोदी है. जिसके साथ मिलकर इन दोनों ने करीब 13500 करोड़ रुपये की बैंक जालसाजी की थी. असल में इस आरोपी ने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) से 25 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के लिए जो हीरे और दूसरी ज्वैलरी रखी थी उसके मूल्य को बढ़ाकर दिखाया था.

जांच में पता चला कि साल 2016 में जो हीरे और ज्वैलरी की कीमत का दावा 34 से 45 करोड़ रुपये हुआ था. उस समय 4 अलग-अलग मूल्यांकन करने वालों ने भी गिरवी रखे इन हीरे और ज्वैलरी की कीमत इतनी ही बताई थी. लेकिन बाद में जब इनका मूल्यांकन किया गया तो सबके होश उड़ गए. असल में इनकी कीमत सिर्फ 70 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये ही थी. इसी तरह से पूरे केस में ठगी को अंजाम दिया गया था.

    follow google newsfollow whatsapp