लोगों को जुर्म की दुनिया से अलर्ट करने वाले शो Crime Patrol से जुड़े लोगों के साथ ही Crime हो गया और ये क्राइम किसी और ने नहीं बल्कि Crime Patrol एक ऐसे आदमी ने किया जो इस सीरियल के लिए आर्टिस्ट सेलेक्ट करने का काम करता है। टीवी एक्ट्रेस स्वाति भदावे के साथ टीवी इंडस्ट्री के ही एक प्रोडक्शन कंट्रोलर ने काम के बदले कंप्रोमाइज़ करने की डिमांड रखी थी। आपको बता दें कि स्वाति भदावे जुर्म की दुनिया के सबसे लोकप्रिय शो क्राइम पेट्रोल से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने इसके कई एपिसोड में काम किया है, लेकिन उन्हीं के साथ ऐसी घटना हो जाना ये बताता है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच करने वाले लोग अभी भी मौजूद हैं।
Crime Patrol की एक्ट्रेस के साथ हो गया Dirty Crime! काम के बदले 'कम्प्रोमॉइज़' करने की शर्त
Bollywood Crime: Crime Patrol की एक्ट्रेस के साथ हो गया Dirty Crime! काम के बदले 'कम्प्रोमॉइज़' करने की शर्त
ADVERTISEMENT
02 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
क्राइम पेट्रोल के अलावा स्वाति भदावे मराठी के एक लोकप्रिय टीवी शो सहकुटुम्ब सहपरिवार में भी काम कर रही हैं। ये शो तब से चर्चा में है जब से एक्ट्रेस अन्नपूर्णा विट्ठल ने शो के कलाकारों और निर्माताओं पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। अब इसी शो में काम करने वाली एक्ट्रेस स्वाति भदावे ने गोरेगांव थाने में प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे उर्फ बंटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वाति ने सहकुटुम्ब सहपरिवार के प्रोडक्शन कंट्रोलर के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए और कहा कि उन्हें अपने करियर में ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ।
बकौल स्वाति स्वप्निल लोखंडे ने उनसे पूछा कि क्या वो पुणे में काम करने को लेकर फ्लेक्सिबल हैं? स्वाति के हां करने के बाद स्वप्निल ने उनसे पूछा कि वो इसके बदले में उन्हें क्या दे सकती हैं? स्वाति को लगा कि स्वप्निल कमीशन की बात कर रहे हैं लिहाज़ा वो इसके लिए राज़ी हो गईं लेकिन स्वप्निल उनसे कुछ और ही चाहता था। उसने साफ तौर पर कहा कि वो उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और उसके बदले में ही वो काम दिलाएगा। जिसके बाद स्वाति ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में स्वप्निल के खिलाफ FIR दर्ज करा दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT