मुंबई के बॉडी बिल्डर ने आत्महत्या की कोशिश करने से पहले क्यों लिया SAHIL KHAN का नाम ?

Case registered against Sahil Khan for allegedly instigating actor Manoj Patil to attempt suicide

CrimeTak

17 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

पूर्व मिस्टर इंडिया रहे बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल का मुंबई के कूपर अस्पताल में इलाज चल रह है. उनहोंने नींद की गोली खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी. मनोज के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. मनोज ने एक्टर और मॉडल साहिल खान पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

दरअसल 8 सितंबर को मनोज पाटिल ने साहिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी, कि साहिल खान उसे परेशान कर रहा है. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया इसलिए परिवार के मुताबिक मनोज ने तंग आकर अपनी जान लेने की कोशिश की. क्योंकि उन्हें एक साल से ज्यादा वक्त से परेशान किया जा रहा था.

आपको बता दें कि साहिल खान ने मनोज पाटिल के आरोपों पर कहा है कि वो इन आरोपों के पीछे की सच्चाई सबूत का साथ पेश करेंगे. अगर उनके सबूत ठीक ना लगें तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो नहीं तो दूसरे पक्ष पर कानूनी एक्शन लिया जाए.

साहिल खान पहले भी विवादों में रहे चुके हैं. टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी उन पर धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोपों को लगाकर दो बार FIR दर्ज कराई थी. हांलाकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने साहिल खान के खिलाफ 2015 में की गई दोनों एफआईआर बुधवार को रद्द कर दीं . क्योंकि दोनों पक्षों ने विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया था

    follow google newsfollow whatsapp