UP News: नोएडा में धार्मिक रैली निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

UP Crime: एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के रविवार को एक धार्मिक रैली निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

28 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 2:24 PM)

follow google news

UP News: एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के रविवार को एक धार्मिक रैली निकालने के आरोप में आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक्सप्रेसवे के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के छपरौली और वाजिदपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाले आठ युवकों ने धार्मिक नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा और धार्मिक झंडा लेकर मोटरसाइकिल से रैली निकाली थी। घटना के फुटेज रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं।

उन्होंने बताया कि बिना अनुमति रैली निकालना प्रतिबंधित है, इसलिए क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत धारा 144 लगा दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्रदीप, रवि, रवि कुमार, राज, प्रिंस, रोहन और सचिन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन युवकों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर हुई है। उन्होंने कहा कि नवरात्र और रमजान के समय कोई उन्माद ना फैले, इसलिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp