पटना में एक जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला करवाने के मामले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉ. राजीव पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू के साथ मिलकर 26 वर्षीय जिम ट्रेनर विक्रम सिंह की हत्या कराने के इरादे से उन पर हमला करवाया। जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के मामले में डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू के खिलाफ कदम कुआं थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पटना में जिम ट्रेनर पर हमले का मामला, आखिर खुशबू क्यों शामिल हुई वारदात में ?
Case of attack on gym trainer in Patna Why was Khushboo involved in the incident?
ADVERTISEMENT
20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
घटना शनिवार सुबह तकरीबन 6 बजे की है जब कदमकुआं के बुद्ध मूर्ति इलाके के पास विक्रम स्कूटी से पटना मार्केट में स्थित अपने जिम सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहले से घात लगाकर अज्ञात अपराधी मौजूद थे। बदमाशों ने विक्रम पर 5 गोलियां दाग दी और फरार हो गए। 5 गोलियां लगने के बाद भी विक्रम किसी तरीके से तकरीबन 2.5 किलोमीटर तक अपनी स्कूटी चला कर पीएमसीएच पहुंचे जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया। विक्रम सिंह ने इस पूरे मामले में पुलिस को जो बयान दिया है उसमें उन्होंने डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह का नाम लिया है जिसके बाद पुलिस ने दंपति को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
क्यों लेनी चाही जिम ट्रेनर की जान,
कभी प्यार किया और अब जान की दुश्मन बन गई खुशबू, आखिर क्यों ?
क्या डाक्टर अपनी पत्नी को नहीं संभाल पाए ?
शुरुआती जांच में इस बात को लेकर जानकारी मिली है कि विक्रम और खुशबू पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घंटों फोन पर बातें किया करते थे। बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी से लेकर अब तक विक्रम और खुशबू के बीच तकरीबन 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है। विक्रम ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि खुशबू के पति डॉ राजीव कुमार सिंह को दोनों के संबंधों को लेकर एतराज था और अप्रैल में उन्होंने विक्रम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पूरे मामले को पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल से तफ्तीश कर रही है और माना जा रहा है कि इस घटना में चार से पांच कॉन्ट्रैक्ट किलर शामिल थे। डॉ. राजीव कुमार सिंह का इस मामले में नाम आने के बाद जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
कौन है डाक्टर राजीव ?
पटना का बहुत पॉवरफुल कपल है। राजीव राजधानी के जानमाने डॉक्टर हैं। आयेदिन उनके कॉलम अखबार की सुर्खियां बनते हैं। उनकी सक्सेस स्टोरी देश के लगभग हर हिस्से में और हर मीडिया हाउस में पब्लिस्ड है। वो जनता दल यूनाइटेड में चिकित्सा प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष थे। पटना के लिहाज से पिछले कुछ वर्षों में वे एक सेलेब्रिटी स्टेटस मेंटेन कर रहे थे और इसी बीच उनकी पत्नी के पांव फिसल गये। अपने ही जिम ट्रेनर से इश्क लड़ाने लगी।
ADVERTISEMENT