एमपी के खंडवा में कार-ट्रक की टक्कर, पांच लोगों की मौत

MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

18 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 18 2023 2:20 PM)

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को पुनासा-सनावद रोड पर हुई जब पीड़ित खरगोन जिले की ओर जा रहे थे।

खंडवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक भरत मुकाती (40), आलोक भारूद (36), मनीष वर्मा (26), पुखराज नामदेव (24) और आदित्य शर्मा (25) खरगोन जिले के अलग-अलग हिस्सों से हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए, जबकि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp