कपिल शर्मा वैनिटी वैन केस में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया इस आरोपी को अरेस्ट

Car designer Dilip Chhabria's son arrested

CrimeTak

26 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा यूं तो हमेशा लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं. लेकिन इसी के साथ उनकी खबरें काफी कंट्रोवर्शियल भी होती हैं. ऐसे ही एक कॉन्ट्रोवर्सी कपिल शर्मा के साथ पिछले साल यानी कि 2020 में हुई थी, जब कपिल शर्मा ने का डिज़ाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी.

इसी मामले पर कार्यवाही करते हुए अब मुंबई पुलिस ने इसमें बड़ा एक्शन भी ले लिया है कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनिटो छाबड़िया को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच के ऑफिसर ने बोनिटो को पूछताछ के लिए बुलाया था सवाल-जवाब का सिलसिला खत्म होने के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया.

आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है. दरअसल पिछले साल कपिल शर्मा ने ये शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2017 में दिलीप छाबड़िया को उन्होंने वैनिटी वैन बनाने के लिए 5.3 करोड रुपए दिए थे. मगर उन्हें वैनिटी वैन नहीं मिली. कपिल ने छाबड़िया को मार्च से मई के महीने के बीच में पांच करोड़ रुपए दिए थे.

मगर जब साल 2019 के बाद कोई प्रोग्रेस देखने को नहीं मिली तब कपिल द नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी की NCLT को अप्रोच किया. इस मामले में बात तब बढ़ गई जब दिलीप ने कपिल शर्मा से साल 2020 में 1.2 करोड़ रुपये वैनिटी वैन के पार्किंग चार्जेस के तौर पर मांगी. ऐसे में कपिल शर्मा ने पुलिस की मदद ली और केस फाइल कर दिया जब मामले की जांच की गई तो इसमें दिलीप के बेटे बोनिटो छाबड़िया का नाम सामने आया.

इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया पूछताछ में वो कंफर्टेबल नहीं थे जिसके बाद पुलिस के कई सवालों के जवाब वो नहीं दे सके. पुलिस असंतुष्ट रही उसके बाद उसने फौरन बोनिटो को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि पिछले साल ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिलीप छाबड़िया को मल्टी करोड़ कार फाइनेंस स्कैम में गिरफ्तार किया था.

इसके बाद दिलीप की बहन कंचन को भी गिरफ्तार किया गया कंचन अपने भाई दिलीप की कंपनी की सीईओ है. बात करें दिलीप छाबड़िया के कार डिजाइन की तो दिलीप छाबड़िया कार डिजाइनिंग इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने शाहरुख खान जैसे सितारों की वैनिटी वैन भी डिजाइन की हुई है. वो गाड़ियों को एक नया रूप देने के लिए मशहूर हैं. दिलीप की कंपनी को देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कार डिजाइनिंग के प्रोजेक्ट मिलते रहते हैं

.

    follow google newsfollow whatsapp