कनाडा में सिख लीडर की घर के पास तीन गोली मारकर हत्या, कनिष्क विमान धमाके में आया था नाम

Vancouver Murder: कनाडा (Canada) के सबसे बड़े शहर वैंकूवर (Vancouver) में एक सिख नेता (Sikh Politician) की उसके ही घर के पास गोली मारकर हत्या (Murder) के बाद हमलावरों (Attackers) ने कार को जला दिया।

CrimeTak

15 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Vancouver Murder: कनाडा (Canada) के वैंकूवर (Vancouver) में सिख नेता (Sikh Leader) रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। ये वारदात गुरुवार देर रात अंजाम दी गई। 1985 में एयरइंडिया (Air India) के विमान कनिष्क (Kanishka Plane) में हुए धमाके (Blast) के सिलसिले में रिपुदमन सिंह को आरोपी बनाया गया था।

चश्मदीदों के मुताबिक रिपुदमन सिंह को गोली उनके घर के पास ही मारी गई। इलाक़े में लोगों ने तीन गोली चलने की आवाज़ सुनी थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक रिपुदमन सिंह को बेहद क़रीब से गोली मारी गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

असल में रिपुदमन सिंह मलिक का नाम उस वक़्त सुर्खियों में आया था जब 1985 एयर इंडिया के कनिष्का विमान में हुए धमाके के सिलसिले में उनका नाम सामने आया था। हालांकि लंबे समय तक चले उस केस में रिपुदमन सबूतों के अभाव की वजह से उन्हें बरी कर दिया गया था।

पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक रिपुदमन पर हमला करने वाले कार पर सवार होकर आए थे। लेकिन जिस वक़्त रिपुदमन पर गोली मारी वो उस वक़्त बाइक पर सवार थे। पुलिस का मानना है कि बाइक पर सवार हमलावर पहले बड़ी ही आसानी से रिपुदमन के पास जा पहुँचे और बेहद नज़दीक से उन्हें गोली मार दी।

Vancouver Murder: इतना ही नहीं, हमलावरों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए उस कार को ही जला दिया जिस कार पर सवार होकर वो मौका-ए-वारदात पर आए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में जलती हुई कार की तस्वीरें मिली हैं। पुलिस को वो जली हुई कार मौका-ए-वारदात से कुछ ही दूरी पर मिली थी। पुलिस को घरवालों से मिली जानकारी के मुताबिक ये हमला रिपुदमन पर उस वक़्त हुआ जब वो अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे।

रिपुदमन सिंह मलिक के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक वो 1972 से कनाडा में रह रहे थे। शुरुआती दिनों में रिपुदमन कनाडा में कैब ड्राइवर के तौर पर काम करते थे बाद में उनका कारोबार बढ़ा और कनाडा के कामयाब कारोबारियों में उनकी गिनती की जाती थी।

Vancouver Murder: खबर ये है कि रिपुदमन पहले खालिस्तान मूवमेंट के समर्थक थे लेकिन बाद में उन्होंने इस मूवमेंट से खुद को अलग कर लिया था। ऐसा बताया जाता है कि वो सिख समुदाय के लोगों को खालिस्तान मूवमेंट और अलगाववादी नेताओं से दूर रहने के लिए मुहिम चला रहे थे। रिपुदमन ने सिख समुदाय के लिए उठाए गए कदमों के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की थी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp