कनाडा: लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रेसिडेंट के बेटे के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग!

Canada Firing Case: कनाडा में हिंदू बिजनेसमैन के घर पर 14 राउंड फायरिंग की गई।

कनाडा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर

कनाडा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर

29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 9:25 AM)

follow google news

मोहित बब्बर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Canada Firing Case: कनाडा में हिंदू बिजनेसमैन के घर पर 14 राउंड फायरिंग की गई। हमलावरों ने जिस घर को निशाना बनाया, वो लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के बड़े बेटे का है। इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना के बाद घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे (Surrey) शहर में 27 दिंसबर को सुबह 8 बजे हुआ। सतीश कुमार ने हमारे सहयोगी चैनल आज तक को बताया कि उनके बेटे के घर पर हमला किया गया और कम से कम 14 राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ये घटना किसने और क्यों अंजाम दी, जांच जारी है?  RCMP जनरल इन्वेस्टिगेशन यूनिट सबूत इकट्ठे कर रही है। चश्मदीदों के बयान रिकार्ड किए जा रहे हैं। साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

ये कोई पहली मर्तबा नहीं है, जब कनाडा में मंदिरों को निशाना बनाया गया है। बीते एक साल में 6 से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मंदिरों को निशाना बनाया गया।

    follow google newsfollow whatsapp