Bunty Bens : पंजाबी सिंगर बंटी बेंस पर फायरिंग, जान के बदले मांगे 1 करोड़, इस विदेशी गैंगस्टर ने दी धमकी

Punjabi Singer Bunty Bens : पंजाबी सिंगर बंटी बेंस पर मोहाली में फायरिंग. बाल-बाल बचे. लकी पटियाल के नाम से कॉल कर मिली धमकी.

Punjabi Singer Bunty Bens : पंजाबी सिंगर बंटी बेंस पर मोहाली में फायरिंग. बाल-बाल बचे. लकी पटियाल के नाम से कॉल कर

Punjabi Singer Bunty Bens : पंजाबी सिंगर बंटी बेंस पर मोहाली में फायरिंग. बाल-बाल बचे. लकी पटियाल के नाम से कॉल कर

27 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 27 2024 2:37 PM)

follow google news

अरविंद ओझा की रिपोर्ट 

Bunty Bains : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक बड़े नाम, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर बंटी बेन्स (Bunty Bains) के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई ये फायरिंग की गई. इस घटना में पंजाबी सिंगर बाल-बाल बच गए. जानकारी मिली है कि पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में बंटी बेंस (Bunty bains) बैठे थे. जब उनके ऊपर फायरिंग हुई तो वो बाल-बाल बच गए. 

Punjabi Singer Bunty Bens 

इस बारे में सिंगर बंटी बेंस ने आज तक/इंडिया टुडे को बताया की फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरी कॉल आई. उस धमकी के दौरान मुझसे 1 करोड़ रुपये मांगे गए. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. कॉल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से आई थी. बता दें कि लकी पटियाल कनाडा में बैठा हुआ है. ये लारेंस बिश्नोई के एंटी गैंग से जुड़ा है. दरअसल, बंबिहा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक दूसरे के दुश्मन हैं. उसी बंबीहा गैंग को कनाडा में रहते हुए लकी पटियाल लीड कर रहा है. इस मामले में बंटी ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बंटी बेंस वही है जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला समेत कई सिंगर का करियर बनाया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp