यूपी के लखीमपुर खीरी में बर्थडे पार्टी में ज्यादा एक्साइटेड होना एक परिवार को महंगा पड़ गया और परिवार की एक महिला सदस्य की जान चली गई। हुआ कुछ यूं कि लखीमपुर खीरी के प्रदीप वर्मा के तीन साल के बेटे का बर्थडे था। देर रात तक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इस पार्टी में आए मेहमानों ने देर तक शराब पी। पार्टी के दौरान प्रदीप के मौसेरे भाई जयराम ने इतनी शराब पी ली कि खुद के काबू में ही नहीं रहे और उसी नशे की हालत में उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया।
HAPPY BIRTHDAY में चली गई जान! PARTY में चली गोलियां, मर गई महिला
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में बर्थडे पार्टी की दौरान शराब के नशे में चलाई गोली से महिला की हुई मौत, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, पढ़े क्राइम न्यूज़ (crime news in Hindi) on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
23 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
जयराम की रिवॉलवर से निकली गोली 28 साल की अनीता वर्मा की एक रिश्तेदार को जा लगी। आनन फानन में अनीता को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रदीप वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने जयराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT