सड़क पर तड़पते दिखे परिंदे
धमाके के बाद आसमान से गिरती दिखीं परिंदों की लाशें, ब्रिटेन की एक काउंटी में दिखा डरावना मंज़र
ब्रिटेन की एक काउंटी में दिखा ख़ौफ़नाक मंज़र, Hundreds of dead birds seen falling from sky, सड़क पर तड़पते दिखे पक्षी, Pembrokeshire birds, latest crime news, read more crime news in crimetak,in hindi
ADVERTISEMENT
11 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
World Crime: पक्षियों का क़त्ल-ए-आम, आसमान में एक धमाके के बाद बीच सड़क पर पड़ी मिली 200 से ज़्यादा पक्षियों की लाश।
ADVERTISEMENT
ये इबारत पढ़कर जितना अजीब लग सकता है, ज़रा सोचिये कि वो मंजर कैसा होगा जिसने ये सब कुछ अपनी आंखों से अपने सामने होते हुए देखा हो। ब्रिटेन में ऐसा ही कुछ वहां लोगों ने अपनी नंगी आंखों से ये डरावना मंजर देखा है।
ब्रिटेन के वेल्स में दक्षिण पश्चिम में बसे पेम्ब्रोकशर काउंटी में शाम के वक़्त एक भयानक हादसे की तरह लोगों के सामने एक घटना हुई जब आसमान में एक इलेक्ट्रिक टाइप धमाके के बाद अचानक सड़क पर 200 से ज़्यादा पक्षी सड़क पर तड़पते दिखे और देखते ही देखते उन तमाम पक्षियों के प्राण पखेरू हो गए।
जिसने भी देखा मंज़र वो डर गया
Latest Crime News: इस मंज़र को उस रास्ते से गुज़रने वाले जिस शख्स ने भी देखा तो वो वहीं थमकर रह गया और डर गया। कुछ चश्मदीदों ने उस धमाके के बारे में जो बताया तो ऐसा लगा कि धमाके की वो आवाज सिर्फ आसमानी परिंदों को अपना निशाना बनाने के लिए ही की गई थी।
हालांकि कुछ लोगों को ये महज़ एक इत्तेफ़ाक ही लगता है। कुछ राहगीर यही मानते हैं कि हो सकता है कि ये परिंदे बिजली के तारों पर बैठे हों और तभी किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली की उस तार पर करंट दौड़ गया हो और उस पर बैठे तमाम पक्षी उसकी चपेट में आ गए हों। इस चश्मदीद की बात काफी तर्कसंगत भी लगी।
परिंदों को किसने और कैसे मारा
World Crime News in Hindi: उधर पेम्ब्रोकशर काउंसिल के एक प्रवक्ता ने कहा कि 10 फरवरी की रात क़रीब 9 बजे के आस पास उनके पास कई पक्षियों के मरने की एक कॉल आई थी। अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर देखा तो वहां क़रीब 200 से ज़्यादा पक्षी सड़क पर मरे पड़े थे।
हालांकि काउंसिल की तरफ से अभी तक कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है। मगर पक्षियों के इस तरह मरने की इस घटना ने काउंटी में एक अजीब सी दहशत ज़रूर फैला दी।
ADVERTISEMENT